बर्दवान/पानागढ़.
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा एसआइआर के नाम पर वोट अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बर्दवान शहर में तृणमूल कांग्रेस ने विशाल जुलूस निकाला. पूर्व बर्दवान तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से यह जुलूस बर्दवान पुलिस लाइन से शुरू हुआ. शहर का परिक्रमा कर जुलूस कर्जन गेट के समक्ष समाप्त हुआ. जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.नेताओं की मौजूदगी
मौके पर मंत्री स्वपन देवनाथ, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, जिला कमेटी पार्टी अध्यक्ष रवींद्र नाथ चटर्जी, विधायक खोकन दास समेत जिले के अन्य विधायक और नेता शामिल हुए. जुलूस के दौरान पार्टी समर्थकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
केंद्र और चुनाव आयोग पर आरोप
मंत्री स्वपन देवनाथ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ने एसआइआर के नाम पर पश्चिम बंगाल के वोटरों को वोट अधिकार से वंचित करने का षडयंत्र रचा है. भय और दबाव के कारण कई लोग अपने मतदान अधिकार से वंचित होने की आशंका जता रहे हैं. देवनाथ ने कहा कि एसआइआर फार्म वितरण को लेकर एक महिला बीएलओ की अस्वाभाविक मौत चिंता का विषय है. उनके अनुसार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया गया है. उन्होंने सवाल किया कि यदि एसआइआर वास्तविक प्रक्रिया का हिस्सा है तो इसे केवल पश्चिम बंगाल में ही क्यों लागू किया गया. असम और अन्य सीमावर्ती राज्यों में ऐसा क्यों नहीं किया गया.
अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
सभा में अन्य तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने भी केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर भेदभाव और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित कार्रवाई का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

