बांकुड़ा. दुर्गापूजा से पहले छातना के टोटो चालकों ने पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को छातना प्रखंड समुदाय विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. टोटो चालकों का कहना है कि जैसे ही वे अपने वाहन के साथ बांकुड़ा शहर में प्रवेश करते हैं, पुलिस छातना क्षेत्र के टोटो को ही रोक लेती है. आरोप है कि मरीजों को ले जाते समय भी टोटो बंद कर दिया जाता है.
200 से अधिक चालकों ने दर्ज करायी आपत्ति
इस उत्पीड़न के खिलाफ 200 से अधिक टोटो चालक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. साथ ही चालकों ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से छातना प्रखंड समुदाय विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने और बांकुड़ा शहर में टोटो को स्वतंत्र रूप से चलाने की अनुमति देने की मांग की.
मौजूद रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता
यह प्रदर्शन बांकुड़ा जिला सांगठनिक क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ. मौके पर छातना तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष स्वपन मंडल, तृणमूल कांग्रेस के जिला सांगठनिक क्षेत्र के कार्यकर्ता शंकर चक्रवर्ती और घोषेरग्राम पंचायत अध्यक्ष शांतनु कुंडू मौजूद थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टोटो चालक भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

