23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकाबू डंपर की चपेट में आया तीन साल का बच्चा, एनएच जाम

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर पुआल फेंककर करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया.

बांकुड़ा-रानीगंज एनएच 60 पर हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा स्पीड कंट्रोल की मांग

बांकुड़ा. एक बेकाबू ड्राइवर की लापरवाही से तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर पुआल फेंककर करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन स्थिति को तुरंत नियंत्रित नहीं कर सकी. घटना बांकुरा–रानीगंज नेशनल हाईवे नंबर 60 पर गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के बेनागरी में हुई.

हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा

मेजिया इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. खासकर डीवीसी के मेजिया पावर प्रोजेक्ट से सटे इलाकों में लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. हादसों को देखते हुए जिला पुलिस ने पिछले सितंबर में दुर्लभपुर में ट्रैफिक गार्ड ऑफिस खोला था, लेकिन इसके बावजूद घटनाओं में कमी नहीं आयी. इसी वजह से पुलिस उस समय भी ज्यादा सख्त कार्रवाई करती नजर नहीं आयी, जब लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शी ने बतायी घटना

घटना के गवाह और बेनागरी निवासी कांति रॉय ने बताया कि बच्चा अपने पिता का हाथ पकड़कर सड़क किनारे चल रहा था. इसी दौरान मेजिया की ओर से आ रहे एक डंपर ने उसे धक्का मार दिया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले अमरकानन अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर बांकुड़ा होते हुए दुर्गापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्पीड कंट्रोल की मांग पर हटा जाम

जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंततः स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने मांग रखी कि हंसपहाड़ी चौराहे से नंदनपुर और दुर्लभपुर चौराहे से कलगोरा तक वाहनों की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रखी जाये और ट्रैफिक पर पूरी निगरानी की जाए. पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel