हाथियों को दलमा खदेड़ने के दौरान हुई घटना, एक फरार बांकुड़ा. वन विभाग के कर्मचारियों और उनके वाहन पर हमला करने के आरोप में बेलियातोड़ थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को सोमवार को बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. घटना रविवार रात की है. वनकर्मी बरजोड़ा जंगल से 15–16 जंगली हाथियों को बेलियातोड़ रेंज होते हुए दलमा की ओर खदेड़ने के अभियान में जुटे थे. तभी बेलियातोड़ के बृंदावनपुर बिट क्षेत्र के कदमा गांव के पास कुछ वनकर्मी हुल्ला पार्टी के साथ एक कार में सवार थे. आरोप है कि गांव के चार युवकों ने अचानक वनकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी कार में तोड़फोड़ की. वन विभाग की शिकायत के आधार पर बेलियातोड़ थाने की पुलिस ने उसी रात कार्रवाई करते हुए कदमा गांव से तीन लोगों को दबोचा. आरोपियों के नाम अर्पण मंडल, अभिजीत घोष व राजकुमार भुई बताये गये हैं. बांकुड़ा नॉर्थ फॉरेस्ट डिवीजन के फॉरेस्ट ऑफिसर जे शेख फरीद ने बताया कि पिछले तीन महीनों से दलमा के 80–82 जंगली हाथी बरजोरा, बेलियातोड़ और गंगाजलघाटी रेंज के जंगलों में थे. धान कटाई के बाद हाथियों को चरणबद्ध तरीके से द्वारकेश्वर नदी पार कर बिष्णुपुर, झारग्राम होते हुए ओडिशा के मयूरभंज मार्ग से दलमा भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

