19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डामरा में पार्षद की शह पर चल रहा बालू का गोरखधंधा : अग्निमित्रा

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने वार्ड 87 के पार्षद तरुण चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये.

आसनसोल.

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने वार्ड 87 के पार्षद तरुण चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये. सोमवार को विधायक कार्यालय में उन्होंने कहा कि डामरा क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार पार्षद की शह पर संचालित हो रहा है. उन्होंने तृणमूल पर आरोप लगाया कि वार्ड 87 में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है और स्थानीय बालू माफियाओं से हर महीने मोटी रकम वसूली जा रही है. विधायक ने दावा किया कि पप्पू, विवेक, झंटू व अविनाश अवैध खनन करा रहे हैं, जिससे नदी की धारा बदल गयी है. उन्होंने कहा कि लगातार हादसे हो रहे हैं और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यह सब बिना रोक-टोक जारी है. अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय(इडी) को पत्र लिख कर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगी. पार्षद तरुण चक्रवर्ती ने आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि डामरा क्षेत्र में कुछ स्थानीय लोग साइकिल से बालू ले जाकर बेचते हैं और कुछ लोग लीजधारकों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से आपूर्ति करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की नेता उनके वार्ड में जनसंपर्क अभियान के लिए आई थीं और कुछ लोगों ने व्यंग्य में उनका स्वागत किया था. इसे रंजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि विधायक बेकसूर लोगों पर आरोप लगा रही हैं. तरुण चक्रवर्ती ने स्पष्ट कहा कि यदि आरोप साबित नहीं हुए तो वह मानहानि का दावा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel