39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में हो गयी है अराजकता की स्थिति : मीनाक्षी

कहा कि बंगाल में आज अराजकता की स्थिति बन गयी है. आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

2026 के विधानसभा चुनाव में लहरायेगा लाल झंडा पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार मस्जिद रोड इलाके में जिला माकपा के 26वें सम्मेलन से पहले रविवार को पार्टी की जनसभा के मंच से डीवाइएफआइ की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार को कई मुद्दों को लेकर जम कर घेरा. कहा कि बंगाल में आज अराजकता की स्थिति बन गयी है. आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गयी है. इस सरकार के मंत्री, नेता व कार्यकर्ता लूट-खसोट की राजनीति में लगे हैं. आम जनता त्रस्त हो चुकी है. पुलिस के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. मीनाक्षी ने यह भी इल्जाम लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार की मिलीभगत से जनता को भरमाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसी खासकर सीबीआइ को औजार बना कर जनता की भावनाओं से खेला जा रहा है. राज्य के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को गैरजिम्मेदार बयान देने पर आड़े हाथ लेते हुए मीनाक्षी ने कहा, “उन्हें खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं.” चुनावी चंदे को लेकर डीवाइएफआइ नेता ने केंद्र की भाजपा और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल पर करारा हमला बोला. कहा कि दोनों पार्टियों ने जम कर चंदा लिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड में सबसे ज्यादा फंड दवा कंपनियों ने दिये हैं. सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही है. जनता का रोष बढ़ता जा रहा है. हालत यह है कि अब सीबीआइ, पुलिस, सरकार व नेताओं से जनता का विश्वास उठता जा रहा है. यही कारण है कि पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में दुष्कर्मी को जनसमूह ने पीट-पीट कर मार डाला. जयनगर में पुलिस कैंप को लोगों ने जला दिया. माकपा की युवा इकाई की प्रदेश नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की सरकार स्वयं एक्सपायर्ड दवाएं सरकारी अस्पतालों में भेजवा रही है और डॉक्टरों पर दोषारोपण करके अपने दायित्व से बच रही है. राज्य में सरकारी व्यवस्था से जनता का भरोसा डगमगाने लगा है. मीनाक्षी के मुताबिक माकपा के जिला सम्मलेन का मूल उद्देश्य बंगाल की बहन-बेटियों को बचाने के लिए हुंकार भरना है. पश्चिम बर्दवान में भी उद्योग-धंधों को बचाना होगा. डीवाइएफआइ नेता ने दावा किया कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में लाल लंडा लहरायेगा. मौके पर माकपा नेता फैयाज अहमद, वंशगोपाल चौधरी, वीरेश मंडल आदि ने भी वक्तव्य रखे. मालूम रहे कि पानागढ़ बाजार कम्युनिटी सेंटर में जल्द ही दो दिवसीय जिला सम्मलेन आयोजित होगा. इसमें जिलेभर से 400 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel