दुर्गापुर.
लाखों के रॉड (सरिये) से लदा ट्रक गायब करने के मामले में कोक ओवन थाना पुलिस ने ट्रक चालक शेख सादेब (30) को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी पूर्व वर्दमान जिले के आऊस ग्राम का रहने वाला है. उसके खिलाफ बीते 2 नवंबर को केस नंबर 133/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/318(4)/316(2)/61(2) ऑफ बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था.माल के साथ ट्रक चला था अगरतला के लिए
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अक्तूबर में कोक ओवन थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लोहा कंपनी से 35 टन रॉड ट्रक में लोड कर अगरतल्ला भेजा गया था. चालक शेख सादेब समय पर ट्रक लेकर रवाना हुआ, लेकिन बीच रास्ते में ट्रक और माल दोनों गायब हो गये. निर्धारित समय पर ट्रक और रॉड अगरतल्ला न पहुंचने पर खरीदार ने जांच शुरू की और दुर्गापुर स्थित कंपनी से संपर्क किया. लेकिन ट्रक और माल का कोई सुराग न मिलने पर कंपनी ने 2 नवंबर को कोक ओवन थाना में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस रिमांड में चालक, ट्रक व रॉड का अभी पता नहीं
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक ट्रक और 35 टन रॉड का कोई पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

