आसनसोल.
शनिवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(फॉस्बेक्की) की ओर से यहां आसनसोल क्लब के सभागार में फॉस्बेक्की एक्सेलेंस अवॉर्ड – 2025 का आयोजन किया गया. इसके तहत पश्चिम बंगरत्न अवॉर्ड बंधन बैंक के संस्थापक चेयरमैन चंद्रशेखर घोष तथा दक्षिण बंग रत्न अवॉर्ड रथीन मजूमदार को दिया गया. इसके अलावा महिला, युवा उद्योपतियों तथा मर्चेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट के तहत कुल 20 अवॉर्ड दिये गये. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुई. अध्यक्ष सचिन राय ने स्वागत संबोधन किया. फॉस्बेक्की के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि दक्षिण बंगाल तथा बंगाल के युवा उद्योपतियों को फास्बेक्की उत्कृष्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा उद्योगपतियों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित करने के साथ प्रोत्साहित किया गया. श्री राय ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के बंधन बैँक के संस्थापक चेयरमैन चंद्र शेखर घोष कोे बंगाल रत्न अवार्ड से नावाजा गया. उन्होंने अपने जीवन संघर्ष के बारे में वक्तव्य रखा. जिससे युवा उद्योगपतियों को उत्साह मिला. इसके साथ ही दक्षिण बंग रत्न अवार्ड एक उद्योगपति को मिला. इसके साथ ही विभिन्न जिलों के पधारे 20 युवा उद्योगपतियों को भी फास्बेक्की उत्कृष्ट अवार्ड ने नावाजा गया. इन सभी को सम्मानित कर संगठन को भी सम्मान मिला. फॉस्बेक्की के वरिष्ठ सलाहकार आरपी खेतान ने कहा कि फॉस्बेक्की की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फॉस्बेक्की एक्सलेंस अवार्ड 2025 दिया गया. जिसमें तहत पश्चिम बंग रत्न अवार्ड, दक्षिण बंग रत्न अवार्ड, महिला, युवा उद्योपतियों को प्रोत्साहित करने के लिये फॉस्बेक्की उत्कृष्ट अवार्ड 2025 वितरण किया गया. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि व्यवसायी वर्ग को कोई सम्मानित नहीं करता है. यहां तक की राजनैतिक मंचों पर व्यवसायियों केा स्थान भी नहीं दिया जाता है. जबकि व्यवसायियों के मंच पर अक्सर कई राजनेता दिखायी देते है. इसलिये व्यसायियों और उद्योगपतियों को सम्मानित करने के लिये यह मंच तैयार किया गया. इस अवसर पर नये उभरते हुये युवा और महिला उद्मियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. जिससे और भी युवा और महिला व्यवसायी बने और समाज को एक नयी दिशा दे. आज समाज में अधिकांश युवा नौकरी के पेशे को चुन रहे है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को व्यवसाय के पेशे में आने के लिये प्रोत्साहित किया गया.इस कार्यक्रम के हुगली, हल्दिया, नदिया, बांकुड़ा, पुरूलिया, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान आदि कई जिलों के फास्बेक्की सदस्यों ने हिस्सा लिया था. मौके पर विनोद गुप्ता, निखिलेश उपाध्याय, पवन गुटगुटिया, मनोज साहा, सुदीप चौधरी आदि मौजूद थे. फॉस्बेक्की एनवल एक्सेलेंस अवॉर्ड 2025 कई युवा व महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया. इनमें सर्वप्रथम बंगरत्न सम्मान चंद्रशेखर घोष(बंधन बैंक), दक्षिण बंगरत्न सम्मान रथीन मजूमदार (राहुल फाउंडेशन), यंग एंटरप्रेन्योर एक्सेलेंस अवॉर्ड(मेल) सुरजीत गाइन (बांकुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), हर्ष कुमार गोयनका, अभिप्रीत बक्शी, यंग एंटरप्रेन्योर एक्सेलेंस अवॉर्ड (फीमेल) एमसीसीआइ की शैलिका अग्रवाल, अर्पिता दरीपा, पूजा जैन, राजश्री कुंडू, नितेश शर्मा (श्रीमा ग्रुप), पुरुलिया चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के आकाश सिंघानिया तथा हितेश पटेल को मिला. बंगाल स्मॉल स्केल सोप मेकर संगठन के अंकुरण फाउंडेशन को एनजीओ ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है