ePaper

करहरी में महाआरती का आयोजन, भक्तिमय हुआ माहौल

22 Oct, 2025 6:39 pm
विज्ञापन
करहरी में महाआरती का आयोजन, भक्तिमय हुआ माहौल

AURANGABAD NEWS.नवीनगर के करहरी में लक्ष्मी पूजा पर पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब के तत्वावधान में महाआरती का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर नवीनगर के करहरी में लक्ष्मी पूजा पर पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब के तत्वावधान में महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती में पूर्व मुखिया सह पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, शिक्षक नेता सह संज्ञा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक, उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन, राजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काली सिंह, पंचायत समिति राजपुर शामिल हुए. इसके पूर्व अतिथियों ने पंडित गंगाधर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित की. कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि ग्राम करहरी के पंडित देवनारायण मिश्र के घर में जन्मे बालक गंगाधर एक अनुपम समाजसेवी और ज्योतिषाचार्य के रूप में सुविख्यात होकर आगरा महाविद्यालय के संस्थापक के रूप में इतिहास में अमर हो गये. गंगाधर शास्त्री पवई के राजा नारायण सिंह और ग्वालियर नरेश माघव सिंधिया के समकालीन और तंत्र – मंत्र युग के महान तांत्रिक थे. इस मौके पर क्लब के संरक्षक अभिषेक मिश्र, श्याम दत मिश्र, समोद मिश्र, अध्यक्ष गिरिजेश मिश्र, सचिव सुधीर मिश्र, सुधांशु कुमार, सोनू मिश्र, संजीत मिश्र, पंडित रौशन मिश्र, आयुष कुमार, भीम चंद्रवंशी, रामशीष चंद्रवंशी, ललन यादव, योगेंद्र यादव, रंजन मिश्र, मुकेश चंद्रवंशी अवधूत, आलोक सौरभ कुमार, प्रिंस मिश्र, हर्षित मिश्र, मार्गदशक सरोज मिश्र, नागेंद्र मिश्र, दिनेश नाथ मिश्र, मधेश्वर नाथ मिश्र, विनोद मिश्र, भ्रमेश मिश्र, हरिवंश चंद्रवंशी, श्रीकांत नाथ मिश्र, संतन राम, मगन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें