26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोर के हिंसक होने पर अपने बचाव में एएसआइ ने चला दी गोली

न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित आवासन में एक पुलिस अधिकारी (एएसआइ) के घर में चोरी करने घुसे आरोपी को देखते ही पुलिसवाले ने रुकने को कहा, जिस पर चोर थमने के बजाय हिंसक हो गया. इस पर एएसआइ ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चला दी. इससे चीरी का आरोपी राजेश दास जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. वह झारखंड का रहनेवाला बताया गया है.

दुर्गापुर.

न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित आवासन में एक पुलिस अधिकारी (एएसआइ) के घर में चोरी करने घुसे आरोपी को देखते ही पुलिसवाले ने रुकने को कहा, जिस पर चोर थमने के बजाय हिंसक हो गया. इस पर एएसआइ ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चला दी. इससे चीरी का आरोपी राजेश दास जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. वह झारखंड का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो एएसआइ संजीव सरकार दुर्गापुर के विधाननगर से लगे डीडीए मार्केट इलाके में रहते हैं. रविवार देर रात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अपने घर के पास पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति वहां से निकल कर भाग रहा है. संजीव ने चोर को रुकने को कहा, पर अनसुना करते हुए चोर उलटे पुलिस को धमकाने लगा और हमला करने को बढ़ गया. तभी संजीव सरकार ने आत्मरक्षा में अपनी रिवॉल्वर से उस पर गोली चला दी. गोली आरोपी की कमर के नीचे पैर के एक हिस्से को छूते हुए निकल गयी.

जख्मी होकर आरोपी वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. इधर जख्मी आरोपी को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में आरोपी ने माना कि वह चोरी के इरादे से वहां घुसा था. इस बाबत एडीपीसी के एसीपी सुबीर रॉय ने बताया कि असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के घर में आरोपी चोरी करने घुसा था. उसके हिंसक होने पर एसआइ ने अपने बचाव में गोली चला दी. फिलहाल आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel