13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिशेरगढ़ : दामोदर नदी में नहाते समय किशोर डूबा, हो गयी मौत

स्थानीय लोगों ने नदी में उतर कर जब तक मोहम्मत समीर को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

आसनसोल रेलपार ओके रोड का रहनेवाला था युवक तीन अन्य युवकों को डूबने से स्थानीय लोगों ने बचाया आसनसोल. मंगलवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ में सात दोस्तों के साथ नहाने गये मोहम्मद समीर (17) नामक किशोर की दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं उसके तीन अन्य दोस्तों को डूबने से स्थानीय लोगों ने बचा लिया. स्थानीय लोगों ने नदी में उतर कर जब तक मोहम्मत समीर को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत किशोर आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के वार्ड 25 के रेलपार ओके रोड का निवासी था. आसनसोल जिला अस्पताल में युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह आसनसोल के रेलपार ओके रोड के निवासी मोहम्मद समीर अपने सात दोस्तों के साथ कुल्टी के डिशेरगढ़ में शेरशाह बाबा की मजार पर गया था. मजार से दोपहर 1:00 बजे मोहम्मद समीर और उनके तीन दोस्त डिशेरगढ़ में दामोदर नदी में नहाने उतरे. बाकी चार दोस्त किनारे पर थे. नहाते समय समीर सहित चार लोग नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. जहां से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़कर उनकी मदद की और तीन लोगों को नदी से ऊपर खींच लिया. जिससे उनकी जान बच गई. लेकिन समीर डूब गया. घटना की जानकारी संकतोड़िया फांडी को दिया गया. सूचना मिलते ही संकतोड़िया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे बाद समीर को नदी से बेहोशी की हालत में निकाला गया और आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां आपातकालीन विभाग के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार दामोदर नदी का वह स्थान जहां यह घटना घटित हुई है. वहां डेंजर जोन का बोर्ड लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने आसनसोल के युवकों को वहां जाने से मना किया था. लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर वे उस जगह नहाने गए. जिसके बाद यह हादसा हुआ. इस संबंध में संकतोड़िया चौकी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने कहा कि मृत युवक मोहम्मद समीर अपने 7 दोस्तों के साथ डिसेरगढ़ में दामोदर नदी में नहाने आया था. नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. तीन अन्य लोग भी डूब रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बच गयी. इधर ईद के अगले दिन हुई इस घटना से आसनसोल के रेलपार ओके रोड इलाके में शोक की लहर छा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel