पुरुलिया.
तृणमूल कांग्रेस संचालित रघुनाथपुर नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षदों के बीच आपसी गुटबाजी के कारण पालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी को हटा कर प्रशासक पद पर रघुनाथपुर के एसडीओ विवेक पंकज को बैठा दिया गया. सोमवार शाम को राज्य सरकार के शहरी विकास व नगर निकाय विभाग की ओर से उक्त आशय का पत्र जारी कर दिया गया. विवेक पंकज को रघुनाथपुर नगरपालिका का प्रशासक नियुक्त करने का निर्देश हुआ, मंगलवार को नगरपालिका के पूर्ववर्ती अध्यक्ष तरुणी बाउरी ने नये प्रशासक विवेक पंकज का स्वागत किया और उन्हें प्रशासक का कार्यभार सौंप दिया. मालूम रहे कि कुल 13 सीटोंवाली इस नगरपालिका में 10 सीटों पर तृणमूल, दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा का कब्जा था. लेकिन नये आदेश के अनुसार पूरे नगर पालिका को बर्खास्त कर दिया गया है. अब ना तो यहां कोई पार्षद है और ना ही कोई अध्यक्ष या उपाध्यक्ष है. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पूरे कार्य प्रशासक के तौर पर एसडीओ विवेक पंकज संभालेंगे. इस पत्र के अनुसार प्रशासक छह माह के अंदर नये पार्षदों के चुनाव के तहत नये अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

