2011 से नहीं हुए चुनाव
बोलपुर. जिले के बोलपुर में रविवार को आयोजित 41वें पश्चिम बंगाल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि इस वर्ष राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संसद का चुनाव हो सकता है. हालांकि, इसके पूर्व वह इस विषय पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे.कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उच्च शिक्षा विभाग से छात्र संसदीय चुनावों पर हलफनामा दायर करने को कहा है. अदालत ने यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि चुनाव अब तक क्यों नहीं हुए और सरकार की कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की गयी है.
छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामनाएक मार्च को जब शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु जादवपुर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, तब उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी लंदन में सवालों का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संसद चुनाव नहीं हुए हैं. इसको लेकर सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे हैं.मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद होगा फैसला
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र संसद चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही लिया जायेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात से कोई असहमति नहीं है कि उच्च न्यायालय ने चुनाव को लेकर क्या कहा है, लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से परामर्श करना आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

