14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा में विद्यार्थी परिषद ने भरी हुंकार छात्रों को नहीं चाहिए सरकारी तिरस्कार

शक्ति प्रदर्शन. 43वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन विद्यार्थी परिषद ने दिखायी ताकत

निकाली गयी शोभायात्रा और आयोजित हुई पथसभा, राज्य सरकार पर खूब बरसे नेता

तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का समापन आज बांकुड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने 43वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन यहां बांकुड़ा में शोभायात्रा निकाल और पथसभा करके अपनी ताकत दिखायी और राज्य सरकार को उसकी नीतियों व कथित विफलताओं के लिए जम कर कोसा. तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन एबीवीपी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लिया. पूरे इलाके में भाजपा के छात्र संगठन के सदस्यों का उत्साह व जोश देखते ही बना.

ध्वजारोहण के साथ सम्मेलन की शुरुआ

शहर के जूनबेदिया ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित बोदरा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ राज्य सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई. सम्मेलन स्थल पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों, छात्र हितों और सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की गयी.

शोभायात्रा व पथसभा में सरकार पर कटाक्ष

दूसरे दिन शोभायात्रा सम्मेलन प्रांगण से शुरू होकर प्रताप बागान, मचानतला होते हुए तामली बांध पहुंची, जहां पथसभा का आयोजन किया गया. पथसभा में वक्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों व कथित विफलताओं को लेकर कटाक्ष किया और छात्र हितों की उपेक्षा का आरोप लगाया.

450 प्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अवसर पर एबीवीपी के नेशनल सेक्रेटरी कमलेश बसु, नेशनल को-ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी गोविंद नायक, सेक्टर को-ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अपांशु शील, बांकुड़ा डिस्ट्रिक्ट चीफ शांतनु महंत और बांकुड़ा डिविजन डिस्ट्रिक्ट चीफ सनुप पात्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. सनूप पात्रा ने बताया कि राज्य सम्मेलन में कुल 450 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है, जहां आलोचना सत्र के साथ संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel