15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलपुर की अनुष्का दास ने राष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान

केंद्रीय विद्यालय, बोलपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनुष्का दास ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है. यह प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गयी थी.

बोलपुर.

केंद्रीय विद्यालय, बोलपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनुष्का दास ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है. यह प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गयी थी. इसका विषय था, ‘भव्य महाकुंभ, दिव्य महाकुंभ और एक भारत-श्रेष्ठ भारत’, जो महाकुंभ मेला 2025 पर आधारित था.

68 हजार से अधिक विद्यार्थियों के बीच कायम की पहचान

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों तथा सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 68,000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के बीच अनुष्का दास ने ””””दिव्य महाकुंभ”””” विषय पर अपनी उत्कृष्ट चित्रकला से निर्णायकों को प्रभावित किया और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस उपलब्धि के लिए उसे 7000 रुपये की नगद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश चंद मीना ने अनुष्का को बधाई देते हुए कहा, ‘अनुष्का की यह सफलता इस तथ्य का प्रमाण है कि यदि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और अवसर प्रदान किये जाएं, तो वे किसी भी स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं.’ विद्यालय के कला शिक्षक सौविक रॉय ने अनुष्का को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel