10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 बाइक के साथ सात टन से ज्यादा कोयला जब्त, आठ लोग नामजद आरोपी

बेधड़क चल रहा अवैध कोयला चोरी का धंधा, पीछे हैं संगठित माफिया

इसीएल के डाबर कोलियरी से सटे रांगा मोड़ पर पुलिस, सीआइएसएफ व इसीएल सुरक्षा विभाग की हुई संयुक्त रेड कोयला चोरी रोकने में सुरक्षा एजेंसियां हैं लाचार, पांच साल में अकेले सालानपुर एरिया से कोयला चोरी को लेकर 2470 शिकायतें हुई हैं दर्ज आसनसोल/रूपनारायणपुर. कोयला चोरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इस खतरे को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह संगठित माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, जो सालानपुर क्षेत्र के लिजहोल्ड में अवैध कोयला कारोबार में लगे हुए हैं. मंगलवार को संयुक्त छापेमारी के बाद यह आरोप लगाते हुए इसीएल सालानपुर के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद ने सालानपुर थाना में आठ को नामजद बनाकर शिकायत दर्ज करायी. जिसमें सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीसाको इलाके का निवासी अरुण पातर, अमित सिंह, आचड़ा का निवासी चंदन मोदी, चयनपुर का निवासी रंजीत मंडल, बिजन राय, सचिन मन्ना, मिलन राज और तापस पाल का नाम शामिल है. छापेमारी में 23 बाइक के साथ 7.050 टन कोयला जब्त किया गया. इस छापेमारी से बेरोकटोक अवैध कोयला कारोबार का एकबार पुनः खुलासा हुआ है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कांड संख्या 20/25 में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/61 तथा एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि कोयलांचल में कोयला का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए कठिन साबित हो रहा है. मंगलवार को इसीएल सालानपुर सुरक्षा विभाग, पुलिस और सीआइएसएफ मोहनपुर की मुख्यालय टीम ने संयुक्तरूप डाबर कोलियरी सटा रांगा मोड़ पर छापेमारी की. जिसमें कोयला लदे 23 बाइक पकड़ा गया, इसके साथ आस-पास जमा अवैध 7.050 कोयला भी जब्त किया गया. छापेमारी होते ही वहां से सभी कोयला चोर भाग खड़े हुए. जिसे लेकर सुरक्षा प्रभारी श्री प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रतिदिन भोर चार बजे से सुबह सात बजे के बीच कोयला चोर डाबर कोलियरी के मुख्यद्वार पर कब्जा कर लेते हैं. जिससे श्रमिकों के कार्यस्थल पर प्रवेश व निकासी अवरुद्ध हो जाता है. क्षेत्र में कोयला चोरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोयला चोर जबरन खदान के कोयला डिपो में घुस जाते हैं और कोयला चोरी करते हैं. जिससे कोयला चोरी को बढ़ावा मिल रहा है. इस प्रकार की शिकायत यह पहली बार नहीं है. वर्ष 220 से लेकर 2024 तक सालानपुर एरिया सुरक्षा विभाग ने कुल 2470 शिकायतें दर्ज की है. जिसमें वर्ष 2024 में 660 शिकायतें दर्ज हुई है. उसके बाद भी यह कारोबार जारी है. सुरक्षा एजेंसियां लाचार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel