पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों का मनोबल बढ़ा
दुर्गापुर. शनिवार देर रात शहर के न्यूटाउन शिप स्थित एमएएमसी टाउनशिप के काली मंदिर में बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने मंदिर में लगे सारे ताले तोड़ दिये. लेकिन वे कुछ नहीं ले जा सके. इलाके में चोरों के इस हरकत से लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है. रविवार सुबह खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच शुरू की.
पांच दिन पहले भी हुई थी चोरी
मंदिर के पुजारी जगरनाथ पाठक ने बताया कि घटना शनिवार रात काली मंदिर में हुई है. इसी महीने की दूसरी तारीख को बदमाशों ने मंदिर के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी. लेकिन वे कुछ नहीं ले जा सके थे. घटना के पांच दिन के बाद (शनिवार) फिर से वे मंदिर में चोरी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान चोरों ने मंदिर के गेट समेत अन्य जगहों पर लगे 5 ताले तोड़े और अंदर प्रवेश किया. फिर उन्होंने कैश बॉक्स को उल्टा करके पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाये.
इस तरह की घटना बार-बार होने से इलाके में दहशत है. चोरों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. लोगों ने मांग की कि पुलिस को दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है, फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

