बताया गया अभी भी अस्वस्थ हैं, सोमवार को अग्रिम जमानत की तैयारी आइसी के साथ फोन पर अभद्र आचरण का मामला बोलपुर.जिले के बोलपुर थाने के आइसी लिटन हालदार को फोन कर अभद्र और अशालीन टिप्पणी करने के मामले में पुलिस द्वारा नोटिस जारी किये जाने के दूसरे दिन यानी रविवार को भी अनुब्रत मंडल तय समय यानी सुबह 11 बजे बोलपुर एसडीपीओ कार्यालय नहीं पहुंचे. इस दिन अनुब्रत मंडल की ओर से राज्य शिक्षा सेल के अध्यक्ष देवव्रत सरकार और वकील विपद तारण एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे. दोनों प्रतिनिधियों ने एसडीपीओ से बातचीत की. कार्यालय से बाहर निकलने पर देवव्रत सरकार ने कहा कि अनुब्रत मंडल अभी भी अपने घर पर हैं और अस्वस्थ हैं. देवव्रत सरकार ने मीडिया से कहा कि अनुब्रत मंडल की ओर से कोई फोन कॉल नहीं किया गया था. जो अभियोग अनुब्रत मंडल के खिलाफ लगाया गया है वह एक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि पार्टी जो निर्देश देगी, अनुब्रत मंडल वही करेंगे. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वफादार सिपाही हैं और पार्टी की गाइडलाइन से बाहर जाकर कोई काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि पार्टी को जो जांच करनी है, वह करे. पार्टी का निर्देश ही अनुब्रत मंडल के लिए मान्य है. वकीलों की मौजूदगी, सोमवार को अग्रिम जमानत की संभावना गौरतलब है कि बोलपुर थाने के आइसी ने अनुब्रत मंडल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अनुब्रत मंडल ने चार घंटे के भीतर ही लिखित और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. शनिवार को पुलिस ने अनुब्रत मंडल को बोलपुर एसडीपीओ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था लेकिन वह नहीं पहुंचे. रविवार को ग्यारह बजे जो डेडलाइन तय की गयी थी, उस समय अनुब्रत मंडल के स्थान पर उनके पांच वकील एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को अनुब्रत मंडल सिउड़ी जिला अदालत और कलकत्ता हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग कर सकते हैं. गौरतलब है कि बोलपुर थाने में आइसी लिटन हालदार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 132, 224 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है