दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में ‘एकेडमिक एक्सेलेंस अवॉर्ड सेरेमनी’ आयोजित की. मौके पर कुल 51 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. इसमें शामिल थे बेस्ट मॉनिटर ऑफ द इयर, बेस्ट चाइल्ड कैबिनेट मेंबर ऑफ द ईयर, बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर, बेस्ट परफॉर्मर इन कल्चरल एक्टिविटीज बेस्ट चाइल्ड कैबिनेट मेम्बर, बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ कन्याश्री क्लब, बेस्ट मेम्बर ऑफ कंजूमर क्लब बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ टीएलएम एक्टिविटीज, बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ आर्ट गैलरी एक्टिविटीज , बेस्टस्वच्छ क्लास ऑफ द इयर, बेस्ट परफॉर्मेंस इन एसेंबली इत्यादि. पुरस्कार पानेवाले बच्चों में रोहित कुमार पंडित, आर्यन पासवान, रितिका राज, यास्मी कुमारी, साजिया फातिमा, आयशा पांडा, अनुप्रिया कुमारी, राहुल कुमार सिंह इत्यादि शामिल रहे. साथ ही वर्ष 2024 के शिक्षा-सत्र में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिये गये.इसके अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में विद्यालय का नाम रोशन करनेवाले 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय परिचालन समिति के सभापति मुकुट कांति नाहा ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीआइई जयंत बिसुई, प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक़, सहायक प्रधानाध्यापक मोहम्मद हाशिम तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित थे.
प्राचार्य डॉ हक ने कहा कि इस वर्ष यह समारोह किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बिना आयोजित हुआ. इसका कारण पहलगाम की हृदयविदारक घटना है. शिक्षक व शिक्षाकर्मियों की नौकरी से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के चलते विद्यालय के विकास कार्यों में कुछ बाधाएं आयी हैं. हालांकि शीर्ष कोर्ट का निर्णय योग्य शिक्षकों के पक्ष में आया है, पर हमारे कई शिक्षाकर्मी अब भी विद्यालय से बाहर हैं. इन कारणों से यह समारोह सादगी के साथ संपन्न किया गया. यह आयोजन विद्यालय परिवार की एकजुटता, प्रतिबद्धता व विद्यार्थियों के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

