आसनसोल
.
आसनसोल सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट विश्वजीत भट्टाचार्य ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक की. इसमें 281 आसनसोल उत्तर, 280 आसनसोल दक्षिण और 282 कुल्टी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.बीएलओ करेंगे घर-घर फॉर्म वितरण और संग्रह
एसडीएम ने ईएफ वितरण और संग्रह की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान बूथ लेवल एजेंट को फॉर्म वितरण में शामिल करने का सुझाव दिया गया, लेकिन कई दलों ने इस पर असहमति जताई. इसके बाद एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फॉर्म वितरण और संग्रह केवल बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा. बीएलए की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. एसडीएम ने बताया कि आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण और कुल्टी विधानसभा क्षेत्रों में एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.अतिरिक्त बीएलओ नियुक्त, हेल्प डेस्क भी खुले
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को फॉर्म जमा करने में सहयोग करने का अनुरोध किया. मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोले गए हैं और जिन भाग संख्याओं में 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त बीएलओ नियुक्त किये गये हैं.
मौजूद रहे कई दलों के प्रतिनिधि
बैठक में कांग्रेस के हरजीत सिंह, आरएसपी प्रतिनिधि आशीष बाग, सीपीएम के तापस मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस के पूर्णेन्दु चौधरी और गुरदास चटर्जी, तथा भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

