19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएसपी में अनुबंध कर्मियों के बच्चों के लिए ‘मेरिट स्कॉलरशिप–2025’

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) में अनुबंध कर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित “मेरिट स्कॉलरशिप–2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) में अनुबंध कर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित “मेरिट स्कॉलरशिप–2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुरजीत मिश्रा, निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट) ने दीप प्रज्वलन कर किया. उनके साथ सुष्मिता रॉय, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) संजय कुमार गजिबए, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) मोहित मालपानी, कार्यकारी निदेशक (वित्त) बीएस पॉपली, कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) डॉ आरआर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) और निलय गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

विद्यार्थियों की प्रतिभा को मिली पहचान

अपने संबोधन में सुरजीत मिश्रा ने सभी पुरस्कार प्राप्त छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अनुबंध कर्मियों के बच्चों के लिए प्रेरणादायक पहल है.

मालूम हो कि मेरिट स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2024 में शुरू की गयी थी, जिसका उद्देश्य अनुबंध कर्मियों के बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 10,000 और कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 25,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बढ़ायी शोभा

इस वर्ष कक्षा 10वीं के 40 और कक्षा 12वीं के 24 छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई. यह आर्थिक सहायता विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगी.

कार्यक्रम का आयोजन सिनर्जी हॉल, सेंटर फॉर एलएंडडी, डीएसपी में किया गया, जहां अनुबंध कर्मियों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद “इस्पात ए सूर” समूह की संगीत प्रस्तुति और अनुबंध कर्मियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने दर्शकों की खूब सराहना हासिल की.

आभार व्यक्त करते हुए समापन

समारोह के अंत में डीएसपी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel