आसनसोल/दुर्गापुर. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के बुदबुद थाना इलाके में तीन नाबालिग शादीशुदा लड़कियों के गर्भवती होते उनके पतियों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होते ही इलाके में खलबली मच गयी है. एक नाबालिग 11 सप्ताह की, दूसरी नाबालिग नौ सप्ताह की और तीसरी नाबालिग 10 सप्ताह की गर्भवती है. आशा कर्मियों के जरिये यह सूचना पूर्व बर्दवान जिला के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को मिली और सीडब्ल्यूसी ने बुदबुद थाना को इस मुद्दे पर पत्र लिखा. इस पत्र के आधार पर जांच के बाद थाना के अवर निरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती की शिकायत पर बुदबुद थाना में कांड संख्या 64/25 में तीनों नाबालिगों के पतियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज हुआ. प्राथमिकी दर्ज होने से उस इलाके में हलचल मच गयी है. इससे पहले इसप्रकार के कुछ नौ मामले जामुड़िया और आसनसोल नॉर्थ थाना में पिछले साल दर्ज हुए थे. गौरतलब है कि राज्य सरकार नाबालिगों की शादी रोकने को लेकर कड़ाई से निबटने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. इस मुद्दे को लेकर प्रखंड में बीडीओ से लेकर जिला स्तर पर जिलाधिकारी पुलिस व सभी एजेंसियों को लेकर बैठक कर रहे हैं और इसे रोकने की रणनीति बना रहे है.
नाबालिग की शादी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन को लेकर सीडब्ल्यूसी, महिला व बाल कल्याण विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन पहुंचकर शादी रुकवा रही है और लड़की के पिता से बॉन्ड लिया जा रहा है कि वे अपनी बेटी की शादी बालिग होने के बाद करेंगे. यदि इससे बचकर किसी तरह नाबालिग लड़की की शादी हो जा रही है और नाबालिग रहते गर्भवती हो गयी तो उसके पति पर रेप और पॉक्सो का मामला दर्ज हो रहा है. एडीपीसी के आसनसोल नॉर्थ और जामुड़िया थाना इलाके में कुल नौ मामले दर्ज हुए हैं. इन सभी मामलों में लड़कियों के अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में दाखिल होते ही प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई और उनकी शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. बुदबुद में तो गर्भवती होने की सूचना पर ही मामला दर्ज होने का यह पहला मामला है.क्या है पूरा मामला
बुदबुद थाना क्षेत्र के कस्बा जयकृष्णबाटी इलाके के 24 वर्षीय एक युवक ने स्थानीय सालडांगा डांगापाड़ा की एक लड़की के साथ 14 जून 2023 को उसकी शादी हुई. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि लड़की की उम्र वर्तमान में 17 साल है और वह 11 सप्ताह की गर्भवती है. मारो मएरा बेरा इलाके का 20 साल छह माह के एक युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया, लड़की की उम्र फिलहाल 17 साल पांच माह की है और वह नौ सप्ताह की गर्भवती है. इसी गांव का एक 16 साल छह माह के एक युवक ने गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया और फिलहाल लड़की की उम्र 16 साल एक माह है और दस माह की गर्भवती है. इसकी सूचना आशा कर्मियों के जरिये सीडब्ल्यूसी पूर्व बर्दवान के अधिकारी को मिली. उसने स्थानीय थाने को पत्र लिखकर सभी मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. जांच में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

