जामुड़िया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया फाड़ी अंतर्गत तारा माइंस में संचालित ओपन कास्ट खदान के खिलाफ जयनगर गांव के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया है और खदान के मुहाने पर धरने पर बैठ गये हैं.
बेरोजगारी और ब्लास्टिंग: इसके अतिरिक्त, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने खदान प्रबंधन से मांग की है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर खदान में रोजगार दिया जाये. ग्रामीणों ने खदान में हो रही लगातार ब्लास्टिंग पर भी गंभीर चिंता जतायी है. उनका कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरारें आ गयीं हैं, जिससे कई मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन पर जिम्मेदारी: ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और खदान प्रबंधन की होगी.ग्रामीणों के आरोप
प्रदर्शनकारी ग्रामीण खदान प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. उनका मुख्य आरोप है कि तारा माइंस के विस्तार के कारण जयनगर गांव का एक महत्वपूर्ण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे ग्रामीणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.पानी और बिजली की समस्याएं: धरने पर बैठे ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त पानी की किल्लत और अनियमित बिजली आपूर्ति के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने मांग की कि तारा माइंस प्रबंधन को इन मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

