आसनसोल.
कोयला चोरी व तस्करी के मामले में धनशोधन को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय(इडी) की कार्रवाई के बाद से शिल्पांचल में हलचल मची हुई है, इस बीच पुलिस में अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है. छह थाना क्षेत्रों में एक ही दिन कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 10 टन, तीन क्विंटल, तीन किलोग्राम कोयला जब्त किया. इसके बावजूद कोयला चोरी पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. इसीएल के खदानों में बेरोकटोक कोयला चोरी जारी है. इसीएल के सभी ओसीपी में हजारों की संख्या में लोगों का घुस कर कोयला निकालने का नजारा आम है. इसमें हाल के दिनों में कुछ लोगों की मौत का मामला काफी चर्चा में रहा था. गौरतलब है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर इसीएल की सुरक्षा विभाग, सीआइएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से टीम बना कर समय-समय पर छापेमारी करती रहती है, लेकिन कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लग पाता है. इसीएल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिंडिकेट बनाकर यह कार्य चलने के कारण इसपर अंकुश लगाना कठिन है. सीबीआइ और ईडी भी कोयला चोरी को लेकर जांच में जुटी है और सरगनाओं के घर व कार्यालयों पर सर्च अभियान नियमित चल रहा है. पुलिस नियमित छापेमारी करती है, लेकिन एकसाथ छह थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी से कोयला चोरों की बेचैनी थोड़ी बढ़ा दी है.जिन थाना क्षेत्रों में एक ही दिन हुई छापेमारी
आसनसोल नॉर्थ थाना के कन्यापुर पुलिस फांड़ी ने अपने इलाके में छापेमारी की और कोयला जब्त किया. जिसे लेकर जीडीइ की गयी. सालानपुर थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में, जामुड़िया थाना के चुरुलिया पुलिस फांड़ी ने अपने इलाके में और केंदा पुलिस फांडी ने अपने इलाके में दो जगहों पर छापेमारी की, रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी और निमचा पुलिस फांड़ी ने अपने-अपने इलाके में छापेमारी की, अंडाल थाना पुलिस ने एक जगह, थाना के अधीन उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस ने तीन जगह और बनबहाल आउटपोस्ट ने दो जगह छापेमारी की, पांडवेश्वर थाना ने अपने इलाके में एक जगह छापेमारी की. एकदिन में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल 14 जगहों पर छापेमारी का इस साल में यह पहला मामला है. इसके अलावा भी नियमित अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

