दुर्गापुर.
मंगलवार को सीबीएसइ एग्जाम के परिणाम घोषित होने के बाद शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के सुकांतपल्ली इलाके में 12वीं के एक छात्र ने जान दे दी. मृत छात्र का नाम ऋषिराज केशरी(18) बताया गया है. कहा जा रहा है कि 12वीं के फाइनल एग्जाम में कम नंबर आने से वह काफी व्यथित था. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से अचेतावस्था में छात्र को नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. ऋषिराज केशरी राजबांध स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र था और इस बार उसने सीबीएसइ से 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के सुकांतपल्ली के रहनेवाले संतोष केसरी का वह पुत्र था. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर छा गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को अन्य दिनों की तरह पिता संतोष केशरी और मां नंदनी काम पर चले गये थे. दोपहर में सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद ऋषिराज चुपचाप अपने घर में चला गया. कुछ देर बाद पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि ऋषिराज घर के अंदर फंदे से लटका हुआ है. फिर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गयी. महकमा अस्पताल ले जाने पर ऋषिराज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद ऋषिराज के ताऊ दीपक केसरी ने कहा कि मंगलवार को सीबीएसइ के नतीजे आये हैं. घटना के समय घर में उसके माता-पिता नहीं थे. बाद में पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है