10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर आग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के चुडार ग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर और सेंटर में आग लगाकर फूंक दिए जाने की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के चुडार ग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर और सेंटर में आग लगाकर फूंक दिए जाने की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को आज ही अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने बताया की गत 17 दिसंबर की रात बीरभूम जिले के खैराशोल थाने के चुडार गांव में इस्कॉन मंदिर और सेंटर को तेल छिड़ककर कर आग लगाकर पूरी तरह से जलाकर राख करने वाले तीन आरोपियों कार्तिक चंद्र दास, बप्पा घरुई उर्फ ​​भोंबल तथा तापस धीवर को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: विवाहिता शाखा पोला पहन कर पहुंची परीक्षा सेंटर, नहीं मिली प्रवेश की अनुमति, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
बदमाशों ने बदला लेने के लिए इस्कॉन मंदिर और सेंटर में लगा दी थी आग

बोलपुर के अपर जिला पुलिस अधीक्षक ने बोलपुर संभागीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया. बोलपुर के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार दे ने कहा कि कई बदमाशों ने बदला लेने के लिए बीरभूम के खैराशोल में इस्कॉन मंदिर और सेंटर में आग लगा दी थी. इस घटना के विरोध में सनातन धर्म के लोगों ने इलाके में सड़क जाम कर दी थी. बीरभूम जिला भाजपा पार्टी के नेताओं ने भी थाना घेराव किया था.

Also Read: फ्लैट में फंदे से लटकी मिली छात्रा, डायरी में लिखा मिला, कोई प्यार नहीं करता
पुलिस ने जांच क्रम में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

खैराशोल थाने की पुलिस ने जांच के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस्कॉन मंदिर और सेंटर के पास कई असामाजिक तत्व असामाजिक गतिविधियां कर रहे थे. इस्कॉन मंदिर के अधिकारी बाधा उत्पन्न करते थे. प्रतिशोध को लेकर ही उक्त बदमाशों ने इस्कॉन मंदिर और सेंटर में आग लगा दी थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: बंगाल : नौकरी की मांग पर नौ संगठनों की शुरु हुई महारैली

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel