बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के रायना विद्युत कार्यालय में सोमवार को बेहद अधिक बिजली बिल और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ आदिवासी संगठन भारत जकात माझी परगना महल खंड घोष मुलुक द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस बाबत उक्त मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया. संगठन के लोगों का आरोप है कि अत्यधिक विद्युत बिल और विद्युत कर्मचारियों का दुर्व्यवहार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर उन्होंने जुलूस निकाल कर विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

