26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

बुधवार को शहर के कई इलाकों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर ससमारोह याद करके श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी याद में विविध कार्यक्रम हुए. स्टील टाउनशिप के अशोक एवेन्यू में राजीव गांधी स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ.

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के कई इलाकों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर ससमारोह याद करके श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी याद में विविध कार्यक्रम हुए. स्टील टाउनशिप के अशोक एवेन्यू में राजीव गांधी स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्य इंटक के वरिष्ठ सचिव एवं हिंदुस्तान स्टील वर्क्स यूनियन के महासचिव (संयोजक) रजत दीक्षित, प्रदेश कांग्रेस सदस्य तरुण राय, इंटक नेता राणा सरकार और अन्य नेताओं व आम लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी हुआ. सभी लोगों ने एक-एक पौधा लगाया. वक्ताओं ने देश के विकास में राजीव गांधी के दृष्टिकोण व अवदान को याद किया. दुर्गापुर महिला महाविद्यालय के पास रोटरी में दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र इंटक की ओर से राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष साहा, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र इंटक के अध्यक्ष रोबिन चटर्जी, डीएमसी कैजुअल सफाईकर्मी यूनियन के सचिव उज्ज्वल रुईदास, एएसपी ठेका मजदूर कांग्रेस के महासचिव लक्ष्मण रॉय, सचिव अजय बागदी, कनाई बसाक, सत्यब्रत रॉय, पंकज मल्लिक, राजा बाउरी आदि मौजूद थे.

सभी लोगों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और अपने भाषण में उन्होंने देश के लिए राजीव गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र इंटक अध्यक्ष राजेश पासवान ने संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel