जामुड़िया. जामुड़िया पंचायत समिति के परसिया ग्राम पंचायत की प्रधान पर रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप लगे हैं. युवा तृणमूल कांग्रेस के परसिया अंचल अध्यक्ष मनोज बाउरी ने पंचायत प्रधान पर पंचायत में विभिन्न कार्यों के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
क्या हैं आरोप?
मनोज बाउरी का आरोप है कि पंचायत प्रधान पंचायत से रिलेशन सर्टिफिकेट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट या इनकम सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करने के लिए खुलेआम 500 रुपये की रिश्वत ले रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान द्वारा ऐसा करने से पार्टी की छवि खराब हो रही है और आम लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बाउरी ने बताया कि उन्हें कई लोगों से शिकायतें मिलीं, जिसके बाद उन्होंने खुद इसकी जांच करने का फैसला किया. उन्होंने दावा किया कि जब वे रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनवाने गए, तो प्रधान ने उनसे खुलेआम 500 रुपये की रिश्वत मांगी और एक सादे कागज पर मुहर लगाकर उन्हें रसीद दी. शिकायत और कार्रवाई की मांगयुवा अंचल अध्यक्ष मनोज बाउरी ने पंचायत प्रधान के इस कृत्य की शिकायत तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और जामुड़िया विधायक से की है.उन्होंने पार्टी के उच्च नेतृत्व से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रधान का खंडन
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, परसिया की प्रधान अनीता घोष ने मनोज बाउरी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बाउरी तृणमूल कांग्रेस में होकर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होगी.उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने 500 रुपये की रसीद सादे कागज पर दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह पंचायत के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है