बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के पार्टी कार्यालय में पहुंचे विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में किसी बीएलओ को कोई असुविधा नहीं हुई है, केवल पश्चिम बंगाल में ही बीएलओ को परेशानी होने का दावा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.लेकिन हकीकत यह है कि बीएलओ को परेशानी नहीं, बल्कि मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से सिर्फ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को दिक्कत हो रही है. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अवैध रूप से बंगाल में डेरा डाले बांग्लादेशियों को पाल-पोष कर रखनेवाली मौजूदा तृणमूल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी को एसआइआर से उलझन हो रही है. बांग्लादेशियों को वापस भेजना होगा. शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशियों को मौजूदा सरकार ने वोटर बना कर रखा था.लेकिन अब इन्हें भागते देखा जा सकता है. ऐसा सिर्फ एसआइआर के कारण ही संभव हो पा रहा है. यदि और कुछ लोग छिपे पड़े हुए हैं, तो उन्हें भी जल्द ही यहां से भागना पड़ेगा. एक सवाल पर शुभेंदु ने कटाक्ष करते कहा कि जहां से वह सभा करके जाते हैं, उसके अगले दिन तृणमूल साफ-सफाई के लिए पहुंच जाती है. इससे उसकी हताशा का पता चलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

