50 फीसदी झुलसे युवक की हालत बर्दवान जिला अस्पताल में गंभीर दुर्गापुर. बुधवार को सुबह करीब 11:00 बजे दुर्गापुर थाना क्षेत्र के इस्पात नगर का न्यूटन इलाका 17 नंबर गली के एक कच्चे घर में हुए जोरदार बम धमाके से दहल गया. इसमें उस घर में रहनेवाला युवक बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे सजल देबनाथ (32) नामक युवक को पुलिस ने पहले डीएसपी अस्पताल भेजा, जहां से उसे आइक्यू सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से उसे विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. युवक का शरीर 50 फीसदी झुलस गया है. वहां से डॉक्टरों ने उसे बर्दवान जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिर युवक को बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत डॉक्टरों ने खतरे में बतायी है. इधर, धमाके की सूचना पाते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस न्यूटन इलाके की 17 नंबर गली में पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर थाना क्षेत्र के वार्ड सात की 17 नंबर गली के किनारे कच्चे घर के बरामदे में यह धमाका हुआ. गनीमत यह रही कि जब धमाका हुआ, तब सजल के साथ रहनेवावाली उसकी पत्नी बाहर निकली हुई थी. देबनाथ दंपती उस कच्चे घर में साथ रहते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह क़रीब 11:00 बजे 17 नंबर गली के कच्चे घर के बरामदे में जोरदार धमाका हुआ. आवाज इतनी तगड़ी थी कि पूरा न्यूटन इलाका हिल गया. पहले तो आसपास के लोगों को लगा कि कोई सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. विस्फोट के दौरान चीखने की आवाज सुन कर आसपास के लोग उस कच्चे घर के पास पहुंचे. देखा कि घर के बरामदे में खून से लथपथ सजल जमीन पर पड़ा कराह रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुर्गापुर थाने की पुलिस को दी. फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और झुलसे सजल को इलाज के लिए नजदीकी डीएसपी अस्पताल भेजा. 50 फीसदी झुलस गया है युवक: मिली जानकारी के मुताबिक युवक का शरीर 50 प्रतिशत जल चुका है. पर विस्फोट कैसे हुआ, इसका कारण समझ नहीं आ रहा है. युवक के पिता दिवंगत धीरेन देबनाथ इलाके के जाने-माने रसोइये थे. उनके बेटे सजल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के एसीपी सुबीर रॉय के अनुसार प्राथमिक जांच से लगता है कि युवक बारूद के साथ कुछ प्रयोग कर रहा था. तभी बम धमाका हो गया और युवक बुरी तरह झुलस गया. घर में जिंदा बम कैसे आया, यह जांच का विषय है. घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर दिया है. बम निरोधी दस्ते को भी इत्तला दे दी गयी है. घटना की पड़ताल में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

