19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में चल पड़ी मोबाइल मेडिकल यूनिट

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को एक मोबाइल चिकित्सा सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया.

आसनसोल.

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को एक मोबाइल चिकित्सा सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाई.

कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ मोहम्मद यूनुस समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील रही हैं. समाज में ऐसे कई लोग हैं जो समय पर स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते. ऐसे क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए मोबाइल चिकित्सा सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे पांच मोबाइल चिकित्सा सेवा केंद्र खोले गए हैं, जहां से 39 तरह की दवाइयां उपलब्ध करायी जायेंगी. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इस अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, ईसीजी और ब्लड टेस्ट की व्यवस्था रहेगी और तुरंत रिपोर्ट भी दी जाएगी. उनका कहना था कि इसका उद्देश्य उन इलाकों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है जहां लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं होतीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel