रानीगंज.
आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में मंगलवार को नोतुन एगारा बादाम बागान इलाके में बाईपास रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जर्जर स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.सड़क बदहाल, हादसों का खतरा
स्थानीय लोगों और विधायक पाल ने आरोप लगाया कि बादाम बागान से रानीसयर जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग की स्थिति पिछले 15 वर्षों से अत्यंत खराब है. भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क पर गहरे गड्ढे बना दिये हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक सड़क मरम्मत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. चक्का जाम के दौरान क्षेत्र में लंबा जाम लग गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
विधायक का सरकार पर हमला
अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों से राज्य में वास्तविक विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति खराब रहने के बावजूद कोई जिम्मेदार हस्तक्षेप नहीं किया गया. विधायक ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो 21 तारीख से भाजपा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता सड़क पर धरना देंगे.
”मिठाई कांड” पर प्रतिक्रिया
हाल ही में वार्ड 87 में जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों द्वारा उन्हें 5 साल बाद आने का आरोप लगाते हुए मिठाई खिलाने की घटना पर विधायक ने कहा कि यह घटना राजनीतिक रूप से प्रेरित थी. उन्होंने तृणमूल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने वरिष्ठ नेता को “सस्ती राजनीति ” से बचना चाहिए. विधायक ने वार्ड 87 के तृणमूल पार्षद पर भी गंभीर आरोप लगाये और कहा कि वह संबंधित विषय पर जल्द ही संवाददाता सम्मेलन करेंगी. अग्निमित्रा पाल ने तृणमूल नेताओं से सवाल किया कि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कितनी बार अपने क्षेत्र का दौरा करते हैं. उन्होंने तंज किया कि अब तो भवानी भवन में शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने की नौबत आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

