24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत रामदुलाल बोस को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

आसनसोल नगर निगम की बांग्ला एकेडमी के पहले अध्यक्ष, टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और इस क्षेत्र के साहित्यकार दिवंगत रामदुलाल बोस की स्मृति में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने पहुंच कर दिवंगत प्रोफेसर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. ध्यान रहे कि गत 22 अप्रैल को उनका देहांत हो गया था. इस शोकसभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिवंगत रामदुलाल बोस को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

रानीगंज.

आसनसोल नगर निगम की बांग्ला एकेडमी के पहले अध्यक्ष, टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और इस क्षेत्र के साहित्यकार दिवंगत रामदुलाल बोस की स्मृति में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने पहुंच कर दिवंगत प्रोफेसर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. ध्यान रहे कि गत 22 अप्रैल को उनका देहांत हो गया था. इस शोकसभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिवंगत रामदुलाल बोस को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, उद्योगपति व समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, डॉ गौतम घटक, प्रोफेसर मनोज चक्रवर्ती, बलराम राय, रवींद्र सिंह सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे. सभी लोगों ने दिवंगत रामदुलाल बोस के व्यक्तित्व व कर्तृत्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि उनका निधन रानीगंज क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. रानीगंज के उद्योगपति व समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने दिवंगत रामदुलाल बोस के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि जब वह स्वयं टीडीबी कॉलेज में पढ़ते थे, तब रामदुलाल बोस उसी कॉलेज के अन्य विभाग में प्रोफेसर थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में रानीगंज सिटीजंस फोरम का गठन स्वर्गीय रामदुलाल बोस के नेतृत्व में ही हुआ था, जिसने बाद में रानीगंज सिटीजंस फोरम का रूप ले लिया. श्री खेतान ने जोर देकर कहा कि रानीगंज सिटीजंस फोरम रानीगंज की सबसे बड़ी नागरिक संस्था है, क्योंकि रानीगंज का प्रत्येक निवासी इसका सदस्य है और दिवंगत रामदुलाल बोस इसके मुख्य कर्ताधर्ता थे.

रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने भी दिवंगत डॉ रामदुलाल बोस को याद करते हुए कहा कि उनके जैसी प्रतिभा और विद्वता बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है. उन्होंने इस शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे जहां भी रहे, उन्होंने अपने आसपास के लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी. श्री बनर्जी ने कहा कि जीवन के अंतिम वर्षों में भी वे समाज के लिए कुछ करना चाहते थे और इसीलिए वे लगातार रानीगंज सिटीजंस फोरम को और अधिक सक्रिय बनाकर रानीगंज की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने की बात करते थे, जिसके लिए वे स्वयं भी अथक प्रयास करते थे.

शोसभा में उपस्थित सभी लोगों ने कीर्तिशेष डॉ रामदुलाल बोस के साहित्यिक योगदान, शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel