बीरभूम.
जिले के एक प्रवासी श्रमिक का शव गुरुवार सुबह चेन्नई से बीरभूम पहुंचा. इस दौरान बीरभूम जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख के साथ अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेता आदि मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार से काजल शेख ने मुलाकात की. श्राद्ध का पूरा खर्च पीड़ित परिवार को दिया गया. मृत श्रमिक का नाम असीम दास (31) बताया गया है. कुछ माह पूर्व ही असीम हार्ट की बीमारी के बावजूद रंग मिस्त्री का काम करने के चेन्नई गया हुआ था.गत रविवार को असीम की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी चेन्नई में मौत हो गयी. पीड़ित परिवार की गुहार के बाद काजल शेख के हस्तक्षेप के बाद चेन्नई से असीम का शव उसका गांव बीरभूम के नानुर थाना क्षेत्र के बाहिरी ग्राम अंचल के पांचसोया ग्राम पहुंचा. काजल शेख ने पीड़ित परिवार को और मदद देने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

