जामुड़िया.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के खास केंदा इलाके में ‘एकता यात्रा’ का आयोजन किया गया.देश को एकजुट करने में सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए, यह यात्रा ‘एक भारत आत्मनिर्भर भारत’ के नारे के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.यह पदयात्रा खास केंदा काली मंदिर के पास से शुरू हुआ.हरिपुर बाजार होते हुए यह यात्रा बहुला मोड़ के पास जाकर संपन्न हुई.जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान व्यक्त किया. यात्रा में शामिल आयोजकों में से एक, अरिजीत राय ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इस ‘एकता यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यह यात्रा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आयोजित की जा रही है.श्री राय ने आगे कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल द्वारा रखी गई अखंड भारत की नींव को पूरा करना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रव्यापी स्तर पर यह पहल कर रहे हैं. इस ‘एकता यात्रा’ में अरिजीत राय के साथ अपूर्व हाजरा, केशव पोद्दार, संतोष सिंह, शंकर चौधरी, डॉ. प्रमोद पाठक, संजय सिंह, पिनाकी राय, दीप बनर्जी, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, राहुल बाउरी, विक्की चौरसिया, रवींद्र यादव, कल्याण दुबे, और रंजीत गांधी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

