19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बड़े वाहनों के बीच कुचली मारुति, सवार तीन लोगों की ”चमत्कारिक” तरीके से जान बची

रानीगंज में 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीबी अस्पताल के निकट गुरुवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

रानीगंज.

रानीगंज में 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीबी अस्पताल के निकट गुरुवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. यह हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार दो बड़े वाहनों के बीच दबकर लगभग पूरी तरह से कुचल गयी, लेकिन सौभाग्य से, कार में सवार तीन लोगों की जान चमत्कारिक रूप से बच गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना तब हुई जब जामुड़िया की ओर से दुर्गापुर जा रही मारुति कार रानीगंज के टीबी अस्पताल के पास रुकी हुई थी. इसी दौरान, हाईवे से मुड़ने की कोशिश कर रहे एक डंपर के पास खड़ी इस मारुति को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की तीव्रता इतनी भीषण थी कि छोटी मारुति कार दो भारी-भरकम वाहनों के बीच फंसकर पूरी तरह से कुचली गयी और उसका अगला व पिछला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए मौके पर पहुंचे. कार में सवार तीन लोगों में से चालक को हल्की चोटें आयीं, जबकि एक महिला और एक अन्य यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गये. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा.

स्थानीय लोगों की मांग: फुट ओवरब्रिज

इस खतरनाक दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के इस संवेदनशील हिस्से पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है. उनका कहना है कि यह इलाका बेहद खतरनाक है और यहां भारी यातायात का दबाव रहता है. फुट ओवरब्रिज के निर्माण से आम नागरिक सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकेंगे और भविष्य में इस तरह के बड़े हादसों को रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel