पांडवेश्वर मंडल 2 के आयोजन में टीएमसी सरकार पर घोटालों और अराजकता के लगाये आरोप
पांडवेश्वर. पांडवेश्वर भाजपा मंडल 2 के मंडल अध्यक्ष बेनुधर मंडल की अगुवाई में हरिपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास एक पथ सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को परिवर्तन सभा का नाम दिया गया. सभा में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेताओं ने मौजूदा तृणमूल कांग्रेस राज्य सरकार पर विभिन्न घोटालों का आरोप लगाया और केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों को सामने रखा.नेताओं की मौजूदगी
परिवर्तन सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधायक और पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, पांडवेश्वर मंडल 2 के मंडल अध्यक्ष बेनुधर मंडल और भाजपा युवा नेता विक्की चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.जितेंद्र तिवारी का हमला
सभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा राज्य भर में फैल रही अराजकता के खिलाफ सड़कों पर उतरी है. राज्य में बलात्कार जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और बेरोजगारी सहित कई समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कल-कारखाने और कोलियरियां होने के बावजूद युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और आम लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को समर्थन मिला तो प्रधानमंत्री को एक सुनहरा बंगाल सौंपा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

