13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से धनबाद-पटना एक्सप्रेस का कुल्टी और गोरखपुर-संभलपुर मौर्य एक्सप्रेस का बराकर में ठहराव

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को दुर्गापूजा के पहले केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सौगात दिया है.

नियामतपुर.

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को दुर्गापूजा के पहले केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सौगात दिया है. स्थानीय विधायक डॉ. अजय पोद्दार को रेलमंत्री श्री वैष्णव ने पत्र भेजकर बताया कि आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि जन सुविधा के लिए कुल्टी और बराकर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर 20 जुलाई 2024 को आपने जो पत्र दिया था, उसपर सकारात्मक पहल हुई और गाड़ी संख्या 13331/13332 धनबाद-पटना एक्सप्रेस का कुल्टी रेलवे स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-संभलपुर मौर्य एक्सप्रेस का बराकर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दे दी गयी है.

इसके अलावा एक और पत्र में रेलमंत्री श्री वैष्णव ने विधायक डॉ. पोद्दार की एक और अपील का जवाब देते हुए लिखा कि 11 अगस्त 2025 को आपने सीतारामपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18183 टाटानगरबक्सर एक्सप्रेस के ठहराव किये जाने की जो मांग की थी, उसपर विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दे दिया गया है. शनिवार विधायक डॉ. पोद्दार ने नियामतपुर न्यू रोड इलाके में स्थित एक निजी भवन में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कुल्टी स्टेशन पर धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का और बराकर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आठ सितम्बर से शुरू होगा. मौर्य अप में रूकती थी, डाउन में नहीं. अब आप और डाउन दोनों ओर से रुकेगी.

उन्होंने इस उपलब्धि को इलाके के लोगों की जीत बताया. मौके पर भाजपा जिला सचिव सत्यजीत दास, कुल्टी विधायक प्रतिनिधि विनोद सिंह सोलंकी, कुल्टी मंडल चार के अध्यक्ष सुनील भर, उपाध्यक्ष टिंकू वर्मा, उत्तम मंडल, महासचिव काजल दास, कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमर प्रसाद, उपाध्यक्ष कवि सिंह, सचिव निर्मल माजी, कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष मनमोहन राय आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में स्थित कुल्टी, बराकर और सीतारामपुर रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर लंबे समय से लोग आवाज उठा रहे हैं. लोगों की आवाज को स्थनीय विधायक डॉ. पोद्दार ने केंद्रीय रेलमंत्री तक पहुंचाया. जिसके उपरांत उक्त दो ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी मिल गयी है. जिसे लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. डॉ. पोद्दार ने कहा कि सिर्फ ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी नहीं मिली है बल्कि स्टेशनों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुल्टी स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. बराकर स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर लिफ्ट और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीतारामपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ है. आगामी दिनों में भी लोगों की विभिन्न प्रकार की सुविधा को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel