बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र में हुए एटीएम लूटकांड के मुख्य आरोपी हसमदीन शेख को पुलिस ने महाराष्ट्र के सातारा से गिरफ्तार कर तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर बर्दवान लाया. ट्रांजिट रिमांड की अवधि पूरी होने पर सोमवार को आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपी मूलत: राजस्थान के फलौड़ी थाना क्षेत्र के मलार रोड इलाके का निवासी है.
20 नवंबर की वारदात, एटीएम तोड़ कर लूट
पुलिस के अनुसार 20 नवंबर को बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के बड़ नीलपुर कन्हाई नाट्यशाला के पास स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम को तोड़कर करीब 21 लाख 61 हजार 800 रुपये लूट लिए गए थे. एटीएम की सुरक्षा से जुड़ी संस्था के एक कर्मचारी की शिकायत के आधार पर बर्दवान सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.सातारा अदालत से ट्रांजिट रिमांड
इस पुष्टि के बाद कि अपराध के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली कारों का इस्तेमाल किया गया, जांच अधिकारियों ने सातारा अदालत में आरोपी की हिरासत के लिए आवेदन किया. अदालत के आदेश पर 12 तारीख को आरोपी को सातारा जिला सुधार केंद्र से तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर बर्दवान लाया गया. बर्दवान पहुंचने के बाद उससे पूछताछ की गयी और सोमवार को उसे फिर से बर्दवान अदालत में पेश किया गया. पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनजांच में जुटी है.सीसीटीवी और टावर डंपिंग से मिली अहम कड़ी
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और टावर डंपिंग मेथड का इस्तेमाल किया. फुटेज की जांच में एक चौपहिया वाहन की पहचान हुई, जिसकी नंबर प्लेट बाद में फर्जी पाई गई. इसी दौरान महाराष्ट्र के सातारा जिले के एक पुलिस स्टेशन से ई-मेल के जरिए सूचना मिली कि हसमदीन नामक व्यक्ति को छह दिसंबर को इसी तरह के एक अन्य अपराध में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बर्दवान एटीएम लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

