अंडाल.
सोमवार को पांडवेश्वर के हरिपुर बाजार शिव मंदिर में जाकर पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पूजा अर्चना की और वहां उपस्थित भक्तों में हनुमान चालीसा की 100 प्रतियां बांटीं. बाद में आसनसोल के पूर्व मेयर ने बताया कि उन्होंने भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करके देश की रक्षा में लगे वीर जवानों की सुरक्षा व सलामती की कामना की. कहा कि देश के लिए लड़ रहे सैनिकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. वीर सैनिकों के शौर्य व पराक्रम की बदौलत ही देश के लोग चैन व सुकून से रह पा रहे हैं. कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 29 सैलानियों को मौत के घाट उतारनेवाले आतंकियों के पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर में ठिकानों पर भारतीय सेना ने करारा प्रतिघात किया है. पाकिस्तान को भारतीय सेना से ऐसे आक्रामक जवाब की उम्मीद नहीं थी. एक बार फिर भारतीय सेना ने अपना शौर्य व पराक्रम दिखा कर समूची दुनिया को तगड़ा संदेश दिया है. सृष्टि के संहारक व विलय-चक्र के स्वामी भगवान आशुतोष से कामना है कि वो भारतीय सैनिकों पर अपनी कृपा बनाये रखें. पूजा के बाद जितेंद्र तिवारी ने भक्तों में प्रसाद व हनुमान चालीसा की प्रतियां बांटीं. मौके पर भाजपा के युवा नेता संजय यादव, विकी चौरसिया, उमेश मिश्रा, वेणुधर मंडल, विकस बाध्यकर, रवींद्र यादव, अहसान शेख, प्रहलाद साव, पिनाकी मिश्रा, विशु मोदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है