20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में आपसी झगड़े में युवक पर हमला, हालत गंभीर

जामुड़िया थाना क्षेत्र के हिजलगोड़ा गांव में आपसी झगड़े के चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति, शेख शमीम, को बेहतर इलाज के लिये बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र से आसनसोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की संध्या शेख शमीम जब अपने काम से घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही चार लोगों ने रॉड और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया.

जामुड़िया.

जामुड़िया थाना क्षेत्र के हिजलगोड़ा गांव में आपसी झगड़े के चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति, शेख शमीम, को बेहतर इलाज के लिये बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र से आसनसोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की संध्या शेख शमीम जब अपने काम से घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही चार लोगों ने रॉड और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया. शमीम के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शमीम को बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया.

चोरी की सूचना देने के शक में हमला किये जाने की आशंका

इस घटना की सूचना जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी पुलिस को दी गई. केंदा आउटपोस्ट की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस हमले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी कारखाने के सामने एक मारुति वैन से चोरी किये गये लोहे के वाल्व स्थानीय लोगों ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिये थे. इस चोरी में जिन चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी, उन्हीं पर शमीम को शक होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि हमलावरों को शक था कि शेख शमीम ने ही पुलिस को सूचना दी थी.

स्थानीय सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यही हमला का कारण है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है. अब हिजलगोड़ा के निवासियों के एक वर्ग में यह सवाल उठ रहा है कि यदि यह बात सच है, तो क्या पुलिस उन चारों को गिरफ्तार कर पायेगी और उन्हें सजा दिला पायेगी. फिलहाल, जामुड़िया थाने की केंदा आउटपोस्ट पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel