बर्नपुर.
वार्ड 78 के बर्नपुर टाउनशिप स्थित टाउनपूजा परिसर में नवनिर्मित रसोईघर का उद्घाटन स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र और बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने किया. इस अवसर पर पार्षद कंचन मुखर्जी, गुरमीत सिंह, सोना गुप्ता तथा टाउनपूजा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. रसोईघर के निर्माण के लिए आसनसोल नगर निगम ने पांच लाख रुपये की राशि आवंटित की थी. पार्षद सोना गुप्ता ने बताया कि टाउनपूजा टाउनशिप का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और दुर्गापूजा, काली पूजा सहित अन्य त्योहारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. पहले भोग का प्रसाद बनाने में उचित व्यवस्था न होने के कारण कठिनाई होती थी, लेकिन नगर निगम की पहल से रसोईघर का पुनर्निर्माण किया गया, जिससे स्थानीय लोग और प्रबंधक कमेटी दोनों खुश हैं. मंदिर प्रबंधक कमेटी के शिवशंकर चक्रवर्ती ने बताया कि भोग बनाने में पहले काफी दिक्कत होती थी. पार्षद अशोक रुद्र की पहल पर पांच लाख रूपये की लागत से रसोईघर का पुनर्निर्माण संभव हुआ, जिसके लिए वे पार्षद रुद्र और मेयर विधान उपाध्याय के आभारी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

