19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माध्यमिक की तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2026 के सुचारु आयोजन को लेकर बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय, आसनसोल में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2026 के सुचारु आयोजन को लेकर बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय, आसनसोल में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी(डीएम) एस पोन्नमबलम ने की. शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों, निरीक्षकों और प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. बैठक में आगामी माध्यमिक परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. परीक्षा-केंद्रों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी तंत्र, प्रश्नपत्र वितरण, परिवहन प्रणाली और अन्य आवश्यक प्रशासनिक पहलुओं की समीक्षा की गयी. अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर सख्त दिशा-निर्देश दिए गयी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने यह भी कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए विशेष निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि परीक्षा प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel