10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकली दवाओं के खिलाफ बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का महाअभियान

बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की तरफ से एक जागरूकता अभियान और रैली का आयोजन किया गया.

रानीगंज शाखा ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों को क्यूआर कोड और कैश मेमो लेने की सलाह

रानीगंज. स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहे नकली दवाओं के बढ़ते कारोबार को रोकने की मांग करते हुए रविवार को बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की तरफ से एक जागरूकता अभियान और रैली का आयोजन किया गया. यह अभियान बीसीडीए के बैनर तले पूरे बंगाल में चलाया जा रहा है.

जागरूकता रैली और स्ट्रीट कॉर्नर

एक सरकारी बैंक के सामने से शुरू हुई यह रैली तार बांग्ला मोड़, दाल पट्टी मोड़ और इतवारी मोड़ होते हुए नेताजी स्टैच्यू के सामने आकर समाप्त हुई. समापन स्थल पर एक ””””स्ट्रीट कॉर्नर”””” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विभिन्न वक्ताओं ने लोगों को नकली दवाओं के खतरों, उन्हें पहचानने के तरीके और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी.

नकली दवाओं के खिलाफ मुहिम

इस मौके पर बीसीडीए रानीगंज शाखा के सेक्रेटरी तिमिर बरण मंडल ने बताया कि उनका संगठन लगातार नकली दवाओं के खिलाफ मुहिम चला रहा है. उन्होंने कहा की आज सिर्फ रानीगंज/आसनसोल में नहीं, बल्कि पूरे बंगाल में यह अभियान चलाया जा रहा है. हम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे नकली दवा के फेर में न पड़ें

उन्होंने लोगों से खास अनुरोध किया कि कोई भी दवा खरीदने से पहले क्यूआर कोड से दवा की जांच अवश्य करें. हमेशा दवा खरीदते समय कैश मेमो लें. मंडल ने कहा कि अगर लोग इन दो बातों का ध्यान रखेंगे, तो दवा विक्रेता नकली दवा नहीं बेच पायेंगे.

बंगाल में बढ़ते नकली दवा बाजार पर चिंता : संगठन के अध्यक्ष महेश कुमार सराफ ने भी नकली दवा के खिलाफ लगातार मुहिम चलाये रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले नकली दवा का इतना प्रभाव बंगाल में नहीं था, लेकिन अब धीरे-धीरे देखा जा रहा है कि बंगाल में भी यह बाजार बढ़ रहा है, जिसे रोकना आवश्यक है. श्री सराफ ने कहा कि बीसीडीए वर्षों से इस दिशा में कार्य कर रहा है और सामाजिक कार्यों, जैसे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त दवा का इंतजाम करने में भी हमेशा आगे रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel