19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 टन कोयले के साथ चार ट्रक जब्त, सभी के चालक गिरफ्तार, तीन दिनों की पुलिस रिमांड

झारखंड के विभिन्न इलाकों से बंगाल में अवैध कोयला भेजने के कारोबार पर बड़ा झटका लगा है.

झारखंड से अवैध कोयला बंगाल में भेजने का कारोबार जारी, कुल्टी थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बरवाअड्डा, गोविंदपुर, निरसा आदि इलाकों से यह अवैध कोयला जा रहा था बंगाल के विभिन्न इलाकों में

बंगाल झारखंड बॉर्डर पर डुबूडीह इलाके में कोल सिंडिकेट के कार्यालय पर इडी की छापेमारी के बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई

प्रतिनिधि, आसनसोल/कुल्टी.

झारखंड के विभिन्न इलाकों से बंगाल में अवैध कोयला भेजने के कारोबार पर बड़ा झटका लगा है. कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी पुलिस ने रविवार रात को झारखंड की ओर से आ रही चार ट्रकों का पीछा करके उन्हें पकड़ा और जांच के क्रम में सभी ट्रकों में 25 टन करके अवैध कोयला पाया. जिसका कोई भी वैध कागजात दिखाने में चालक नाकाम रहे. जिसके उपरांत कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया गया और देवघर (झारखंड) जिला के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्वारी जमुआ गांव के निवासी सुमित कुमार यादव (18), धनबाद (झारखंड) जिले के तोपचाची थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदेडीह गांव के निवासी किशोर कुमार मंडल (34), इसी गांव के बैजनाथ मंडल (40) और समस्तीपुर (बिहार) जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत बखारी गांव के निवासी त्रिभुवन यादव (45) नामक चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया. चौरंगी पुलिस फांड़ी के सहायक अवर निरीक्षक सैनिक मिश्रा की शिकायत पर उक्त चार चालकों के साथ इन ट्रक के मालिकों को आरोपी बनाकर कुल्टी थाना कांड 656/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/61(2) और एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गिरफ्तार चारों ट्रक चालकों को अदालत में पेश किया गया. पुलिस की अपील पर अदालत ने सभी चालकों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. चालकों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक और स्थानीय सहयोगियों की मदद से झारखंड में अवैध खदानों से यह कोयला संग्रह किया जाता है और इन्हें कालाबाजार में बेचने के लिए परिवहन कर रहे थे. बंगाल झारखंड सीमा पर कुल्टी थाना क्षेत्र के डुबूडीह नाका के पास स्थित कोल सिंडिकेट के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सर्च अभियान के बाद पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले कोयला चोरी व तस्करी से जुड़े मामले में धनशोधन की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बंगाल और झारखंड में कोयला कारोबारियों के 42 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें डुबूडीह नाका के पास स्थित कार्यालय एक था. सूत्रों के अनुसार इस कार्यालय से झारखंड बंगाल बॉर्डर पर अवैध कोयला कारोबार का नियंत्रण होता है. झारखंड से बंगाल में कोयला लेकर प्रवेश करनेवाली हर ट्रक से 30 हजार रुपये तक वसूली होती है, जिसके बाद ही बंगाल में इन्हें प्रवेश मिलता है.

इसी साल सितंबर माह से यह कार्यालय यहां शुरू हुआ, जो काफी चर्चा में रही. इडी की टीम ने यहां सर्च अभियान चलाया और काफी कागजात जब्त किये. जिसके बाद से यह कार्यालय बंद है और यहां के सारे कर्मचारी भाग गये हैं. इसी का फायदा उठाकर अवैध कोयला कारोबारी कोयले की बड़ी बंगाल में भेजने का प्रयास कर रहे थे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. ट्रक चालकों ने बताया कि यह सारा कोयला झारखंड के निरसा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा आदि इलाकों से बंगाल में भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार डुबूडीह नाके पर सिंडिकेट अपना कार्य कुछ दिनों के अंदर ही शुरू कर देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel