13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के आरोप में चार अरेस्ट

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी हुए उपकरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किये सामान

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी हुए उपकरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किये सामान बांकुड़ा . जिले के इंदपुर थाना पुलिस ने एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण स्थल से चोरी हुए उपकरणों के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गये उपकरण भी बरामद कर लिये हैं. बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर 2025 को इंदपुर थाना क्षेत्र के चकलतोर गांव में पानी की टंकी निर्माण स्थल से चोरी की शिकायत दर्ज की गयी थी. एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत पीएचई विभाग के कर्मचारी और साइट इंजीनियर जब सुबह मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि एक बॉश चॉप सॉ कटिंग मशीन, एक 4 इंच सॉ कटिंग मशीन, एक एजी4 ग्राइंडिंग मशीन और कुछ टीएमटी लोहे की छड़ें चोरी हो चुकी थीं. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सूत्रों से प्राप्त जानकारी, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और इकबालिया बयानों के आधार पर चार आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से चोरी का सामान, जिसमें चॉप सॉ कटिंग मशीन (बॉश-जीसीओ 2000), बिजली केबल, वेल्डिंग मशीन और टीएमटी की छड़ें शामिल हैं, बरामद कर ली गईं. पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा जल्द हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel