रानीगंज.
दुर्गापूजा से पहले पूर्व पार्षद आरिज जलेस ने रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को एक पत्र लिख कर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण मांग की है. उन्होंने अनुरोध किया है कि रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित फ्लाइओवर के नीचे दक्षिण बंगाल परिवहन निगम और पश्चिम बंगाल परिवहन निगम की बसों का ठहराव दिया जाये. अपने पत्र में, जलेस ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान लोग अक्सर विभिन्न कारणों से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं, लेकिन, जब वे रानीगंज जाते हैं, तो बसों के ठहराव की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. यात्रियों की इस असुविधा को देखते हुए, उन्होंने रानीगंज विधायक से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या का समाधान करें और पंजाबी मोड़ के फ्लाईओवर के नीचे बसों के ठहराव की व्यवस्था करें. इस कदम से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो रानीगंज से यात्रा करते हैं. वैसे भी त्योहारों के मौसम में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

