अब तक झड़प व पुलिस पर पत्थरबाजी में 22 लोग हो चुके हैं अरेस्ट दुर्गापुर. पांडवेश्वर के कुमारडीही इलाके में पल्लव बाउरी(20) नामक युवक की अस्वाभाविक मौत के बाद ग्रामीणों के दो गुटों में झड़प और पुलिस टीम पर पथराव के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को महकमा अदालत में पेश करने पर इन पांच आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. पांचों आरोपियों के नाम आनंद मोहन चक्रवर्ती, सूदन चक्रवर्ती, विश्वनाथ चक्रवर्ती, माखन चक्रवर्ती व हीरा बागदी बताये गये हैं. सभी पांडवेश्वर के कुमारडीही इलाके के रहनेवाले हैं. इस मामले में पहले ही 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया गया है. इस घटना में अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो कुमारडीही के बाउरीपाड़ा के युवक पल्लव बाउरी को पड़ोस के मुहल्ले रुईदासपाड़ा के संजय रूईदास के घर में फंदे से लटका मृत पाया गया था. इसका पता चलते ही बाउरीपाड़ा और रुईदासपाड़ा के लोगों में हिंसक झड़प होने लगी. कई घरों, दुकानों व गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. बिगड़ते हालात पर काबू पाने को पहुंचे पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसमें डीसीपी, एसीपी समेत चार पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये थे. घटना के बाद एडीपीसी के डीसीपी(ईस्ट) अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में तलाशी अभियान चला कर मामले में डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, बिगड़ते हालात पर काबू पाने को पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिससे ग्रामीण भड़क गये थे और पुलिस बल पर पथराव किया था. शनिवार रात पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पांच और लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मामले में और उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

