जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने प्रभावी कर्मचारी प्रदर्शन समीक्षा और प्रबंधन प्रणाली (सीपीआरएमएस) को विकेन्द्रीकृत करने की अपनी पहल के तहत आज कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसका उद्देश्य सीपीआरएमएस की प्रक्रिया को क्षेत्रीय स्तर पर सुचारू रूप से लागू करने के लिए संबंधित कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था. इसमें काजोड़ा, कुनुस्तोड़िया और सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ईसीएल में सीपीआरएमएस की प्रक्रिया को विकेन्द्रीकृत किया गया है, जिसका अर्थ है कि इससे संबंधित विभिन्न चरणों का निपटान अब क्षेत्रीय स्तर पर ही किया जाएगा.इस कदम का मुख्य लक्ष्य प्रक्रिया को अधिक कुशल और सुलभ बनाना है. ईसीएल मुख्यालय ने इस बदलाव को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी क्षेत्रों में कर्मियों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है.आज आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सीपीआरएमएस के सभी चरणों को व्यावहारिक रूप से समझाया गया और उनके सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. ईसीएल मुख्यालय से सुजाता दासगुप्ता, राजेंद्र राम, स्नेहा श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती और रवि सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया.
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश वडाड़े ने इस प्रशिक्षण शिविर को “विशिष्ट ” बताते हुए कहा कि इससे सभी प्रतिभागियों को निश्चित रूप से लाभ होगा और वे सीपीआरएमएस की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझकर उसे लागू कर पाएंगे.यह प्रशिक्षण शिविर ईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अपने कर्मचारियों को सशक्त करे और कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों को अपनाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है